नीमकाथाना : नीमकाथाना छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एसएफआई नीमकाथाना तहसील कमेटी के नेतृत्व में एसएनकेपी कॉलेज प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि पिछली गहलोत सरकार ने चुनाव को 1 साल के लिए स्थगित कर दिया था और भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले यह वादा किया था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो चुनाव फिर से करवाएगी, लेकिन अब सरकार अपने वादों से पीछे हटती नजर आ रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स में आक्रोश है।
तहसील महासचिव साधना सिंघल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव स्टूडेंट्स का लोकतांत्रिक अधिकार है और चुनाव न करवाना लोकतांत्रिक अधिकारों का शोषण करना है, जो एसएफआई कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। संयुक्त सचिव किरण सैनी ने बताया कि जब लोकसभा चुनाव ओर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं तो छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं हो सकते। छात्रसंघ चुनाव स्टूडेंट्स का अधिकार है और छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए क्योंकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव है और छात्र संघ चुनाव से युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। एसएफआई ने कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव नही करवाये गए तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महासचिव साधना सिंघल, किरण सैनी, मोनू जिलोवा, अर्जुन यादव, तीजा वर्मा, प्रियंका सैनी, वंदना वर्मा, गौतम गुर्जर, रविंद्र गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर और अमित यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।