[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ : गुढ़ागौड़जी में लूट की वारदातों का खुलासा:3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताया- किराए के मकान में रहकर रेकी करते, लूट के पैसों को आपस में बांट लेते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

नवलगढ़ : गुढ़ागौड़जी में लूट की वारदातों का खुलासा:3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताया- किराए के मकान में रहकर रेकी करते, लूट के पैसों को आपस में बांट लेते हैं

गुढ़ागौड़जी में लूट की वारदातों का खुलासा:3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताया- किराए के मकान में रहकर रेकी करते, लूट के पैसों को आपस में बांट लेते हैं

नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ मंडी में व्यापारी पिता-पुत्र से लूट का प्रयास करने के आरोपियों ने गुढागौडज़ी में भी दो व्यापारियों के साथ लूट की थी। रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में दोनों वारदातें कबूल की है। एसएचओ सरदारमल ने बताया आरोपी चिड़ावा के विकास शर्मा, चूरू के कपिल शर्मा और गुढ़ागोड़जी के अमित जाट ने पूछताछ में 16 सितंबर व 20 अक्टूबर को लूट की दो वारदातों को अंजाम देना कबूल किए हैं।

आरोपियों ने 16 सितंबर की रात गुढागौडजी के टोडी शिवमंदिर के निकट स्कूटी सवार व्यापारी को डंडा मारकर 90 हजार रुपए की लूट करने व 20 सितंबर को दोपहर साढे 12 बजे धमोरा मोड़ पर 80 हजार रुपए की लूट की थी। वारदात का बाद आरोपियों ने लूट की राशि का आपस में बंटवारा कर लिया। पुलिस टीम में एसएचओ सरदारमल, एएसआई सुमेरसिंह, एचसी दामोदर, एचसी साईबर सैल दिनेश,कांस्टेबल अजयसिंह, जितेन्द्र व प्रकाश चंद शामिल थे।

किराए के मकान में रहकर रेकी करते, लूट के पैसों को आपस में बांट लेते

एसएचओ सरदारमल ने बतायाने बताया कि गैंग के सदस्य विभिन्न शहरों में किराए के मकान में रहकर व्यापारी की रेकी करते थे और आवाजाही का समय एवं स्थान देखते है। वारदात से पहले रात को किराए के मकान में रहकर प्लानिंग करते थे। आरोपी बाइकों पर सवार होकर हैलमेट और तौलिया सिर पर लगाकर घटनास्थल पर पहुंचकर अलग-अलग जगह तैनात हो जाते है और आपस में मोबाइल पर बात कर व्यापारी के आने पर डंडे से वार कर उसको जमीन पर गिराते है। बाद में चाकू, पिस्टल दिखाकर लूट कर भाग जाते है और लूट के पैसों को आपस में में बांट लेते है। कुछ दिन बाद वारदात के बाद ये अन्य शहर में जाकर किराए पर कमरा लेकर रहने लग जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *