नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद् एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में वर्षा के समय नालियां बंद होने की स्थिति में पानी सड़कों पर आने के साथ ही घरों और दुकानों में घुसने की शिकायतें आती है। लोगों को वर्षाकाल में परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए अविलंब नगर परिषद् एवं पीडब्लुडी नालियों की सफाई करवाए। सड़कों पर जमा मिट्टी और मलवा हटाने शहर की मुख्य रोड का निरीक्षण कर जल भराव वाले स्थानों का चिन्हिकरण कर आवश्यतानुसार वर्षा जल की निकासी एवं रोड की मरम्मत कार्य करे। जहाँ अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है वहाँ शीघ्र अतिक्रमण हटवाए । विद्युत विभाग को रोड के बीच में लगे हुए विद्युत पोलों को हटवाने निर्देश दिए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल परिवहन कार्यों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दी जा रही जलापूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आमजन के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान ज़िला कलक्टर मेहरा ने सघन वृक्षारोपण अभियान के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों को लेकर सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियो से चर्चा की तथा ज़िले में चल रहे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए ज़िले में लक्ष्यों के अनुरुप अधिकाधिक पेड़ लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएसओ सीमा मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ मुरारी लाल शर्मा, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, सीएमएचओ विनय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार चेतानी, जलदाय विभाग के एक्सईएन दलीप कुमार तारंग, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।