[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्षगांठ : सैनिकों के सम्मान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री की ऐतिहासिक एवं सराहनीय पहल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्षगांठ : सैनिकों के सम्मान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री की ऐतिहासिक एवं सराहनीय पहल

कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्षगांठ : सैनिकों के सम्मान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री की ऐतिहासिक एवं सराहनीय पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

जयपुर : राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कारगिल दिवस की 25 वी वर्स गांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राष्ट्रीयगान के कार्यक्रम के बैनर का का विमोचन किया । शहीद सम्मान समिति जिला अध्यक्ष कैलाश सुरा ने बताया कि राष्ट्रीय शहीद सम्मान समिति हर वर्ष अपने स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के दिन 11:25 दोपहर को 1 मिनट का मौन एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन करवाती रही है । राष्ट्रीय शहीद सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद लोहामरोड़ द्वारा कारगिल युद्ध विजय के 25 वी वर्ष के मौके पर सुझाव को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कारगिल विजय दिवस के दिन 11:25 मिनट पर प्रदेश की हर स्कूल मैं 1 मिनट का मौन तथा राष्ट्रीय गान गाए जाने के ऐतिहासिक कार्य को मंजूरी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश ही नहीं देश के नागरिक एवं युवा पीढ़ी तथा विद्यार्थी मां भारती के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों से प्रेरणा मिलेगी एवं राष्ट्र भाव और मजबूत होगा। शिक्षा मंत्री के निवास पर जनसुनवाई के दौरान बैनर विमोचन किया गया ।

विमोचन के समय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ शहीद सम्मान समिति के सदस्य वीर नारी कुसुम डगर एवं कर्नल देव आनंद मौजूद रहे। विमोचन के उपरांत कर्नल ने मीडिया बंधुओ से चर्चा करते हुए बताया कि 26 जुलाई 2024 को कारगिल युद्ध विजय के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश की हर स्कूल मैं राष्ट्रीय गान गाए जाने के सुझाव को मंजूरी बेकर वीरगति प्राप्त करने वाले सैनिकों के सम्मान में ऐतिहासिक कार्यक्रम की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से देश के युवाओं में देश के लिए कुर्बानी देने के लिए प्रेरणा मिलेगी एवं देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ेगा। कर्नल ने इसी तर्ज पर भारत के दूसरे राज्यों एवं यूनियन टेरिटरी द्वारा 26 जुलाई को 11:25 पर देश की हर स्कूल में एक मिनट का मौन तथा राष्ट्रीय गान के आयोजन का कार्यक्रम करवाए जाने का भारत सरकार के शिक्षा मंत्री एवं हर प्रदेश के शिक्षा मंत्रियों तक मीडिया बांधो से संदेश पहुंचाने का आग्रह किया । उन्होंने यह भी बताया कि देश का हर भूतपूर्व सैनिक 26 जुलाई 2024 के दिन अपने नजदीकी स्कूल या युद्ध स्थल में जाकर 11:25 पर राष्ट्रीय गान के होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में जुड़ने के लिए उत्साहित है।

Related Articles