झुंझुनूं : वृक्ष है तो जीवन है। आओ सुरक्षित भविष्य का बीमा कराएं,वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं नारे को चरितार्थ करते हुए घर पर पौधारोपण किया। वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर व्यक्ति संकल्पित है कि हम जितना अत्यधिक पौधारोपण करेंगे उतना ही प्रकृति को बचा सकेंगे। उतनी ही हमें शुद्ध हवा मिलेगी। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गर्मी के रूप में बरसती भयंकर आग से हर व्यक्ति ने समझा कि हम जितने पेड़ लगाएंगे उतनी ही गर्मी कम पड़ेगी। उतना ही पर्यावरण शुद्ध रहेगा। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।
आवाम ग्रुप के सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया कि मेरी ताई बाली देवी का निधन 30 जून को हो गया था। आज सात दिवसीय बैठक पूरी होने पर हमारे परिवार के सदस्यों ने प्रकृति संरक्षण हेतु एवम् ताई की यादों को चिरस्थायी बनाएं रखने के लिए घर पर पौधारोपण किया। ताई के पुत्र व्याख्याता राजकुमार एवम् परिवार के सदस्यों ने बास बुडाना गांव के पास मोमदाना जोहड़ में स्तिथ श्मशान भूमि में पीपल,बरगद सहित अन्य 50 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर शिवनारायण, श्यामलाल, किशनलाल, रोहिताश्व, दयाराम, मुकेश, विजेंद्र, सुशील, नवीन, अभय, भंवरलाल, सुशील कल्याण, कमल माहीच, इंद्रा, संतोष, रामप्यारी, प्रेम, सुमन, संपत, कृष्णा, सरिता, रुचिका, कृषिका, कार्तिक्य, क्रिश, युवराज, गजेंद्र सहित परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण कर बाली को श्रद्धांजलि अर्पित की।