झुंझुनूं (खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर में HCL के डेम्प में फंसी एक गाय, गौ समाज सेवकों ने कड़ी मस्कत से निकाला
खेतड़ी नगर में HCL के डेम्प में फंसी एक गाय, गौ समाज सेवकों ने कड़ी मस्कत से निकाला
झुंझुनूं (खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर स्थित खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के कंसेंट्रेटर प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी को डैम में छोड़ा जाता है जिससे डैम वाली जगह ने एक दलदल का रूप ले लिया है जिसमे बुधवार को एक गाय फंसने का मामला सामने आया है। डैम के दलदल में गाय फंसने का समाचार gau सेवकों को मिला जिससे से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दलदल से गाय को गौ सेवकों ने कड़ी मसक्कत से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक खेतड़ी नगर में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की शाखा खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के एक मात्र चालू कंसंट्रेटर प्लांट में काफ़ी मात्रा में पानी प्रयुक्त हो रहा है। जिससे अयस्क में से सभी धातुएं निकालने के बाद बचे हुए वेस्ट को गंदे पानी के साथ डैम में छोड़ दिया जाता है। जिससे डैम की जमीन में गंदा पानी एवं कीचड़ भर गया और एक दलदल के रूप में तब्दील हो गई है। खाने एवं चारे की तालश में अनेक प्रकार के पशु घूमते हूए आ जाते हैं और दलदल में फंस जाते हैं। बुधवार को ऐसे ही एक गाय चारा खाने के चक्कर में दलदल में फंस गई।
आपको बता दें कि एचसीएल प्लांट के इस डैम के दलदल की तरफ सरकार व जिम्मेदार लोगो ने आंखें मूंद रखी हैं। आज समाजसेवको ने गाय की जान बचा ली। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने एचसीएल से डैम के चारो तरफ चार दीवारी बनवाने के लिए ज्ञापन देने की बात कही। वही समाज सेवको ने कहा की अगर प्रशासन एंव एचसीएल इस पर ध्यान नहीं देता तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गौ सेवको का वीडियो
ये मौजूद रहे
इस मौके पर गौ रक्षा दल जिला महामंत्री – हरेंद्र सैनी, गौ रक्षा दल ग्राम अध्यक्ष खेतड़ी नगर – यश शर्मा, रितिक, अरविंद, अभिषेक, सतीश, बलवंत, सुभाष आदि मौजूद रहे।