[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बगड़ के तालाब में मिला महिला का शव:दवा लेने घर से निकली थी महिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

बगड़ के तालाब में मिला महिला का शव:दवा लेने घर से निकली थी महिला

बगड़ के तालाब में मिला महिला का शव:दवा लेने घर से निकली थी महिला

बगड : बगड कस्बे के फतेहसागर तालाब में एक महिला का शव तैरता मिला है। जिसे पुलिस की मौजूदगी में लोगों व नगर पालिका कर्मचारियों ने तालाब में रस्सा डालकर निकाला। शव की शिनाख्त होने के बाद ससुराल व पीहर पक्ष के लोग सीएचसी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक महिला का शव फतेहसागर तालाब में तैर रहा है । पुलिस को तालाब की सीढ़ी के निकट गेट के पास पर्स व मोबाइल पड़ा हुआ मिला। पर्स के अंदर आधार कार्ड सहित अन्य आईडी मिली। मोबाइल के लॉक लगा हुआ था। पुलिस ने एकत्रित लोगों व नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर बगड़ सीएचसी मोर्चरी में रखवाया।

पर्स में मिली आईडी व मोबाइल नंबरों के आधार पर एएसआई रघुवीर सिंह ने मोबाइल पर घटना की सूचना ससुराल पक्ष के लोगों को दी। ससुराल पक्ष रसूलपुर अहिरान थाना पचेरी व पीहर पक्ष जाटावास बगड़ सीएचसी पहुंचकर मृतका की मंजू (42) पत्नी सत्यवीर रसूलपुर तथा पिता रामकरण बरवड़ के नाम से शिनाख्त की। मंजू के एक बेटा और एक बेटी है

रसूलपुर निवासी मंजू के पति सत्यवीर ने रिपोर्ट दी है कि वह अपने गांव रसूलपुर के नजदीक स्कूल में अध्यापक है। सुबह 7 बजे के करीब वह स्कूल चला गया था। पीछे से उनकी पत्नी मंजू चिड़ावा से दवा लाने की बोलकर घर से निकली थी। जिसकी बगड़ के फतेहसागर तालाब में पड़े होने की सूचना एएसआई रघुवीर सिंह ने मोबाइल पर दी। मृतका के एक लड़का विपुल (24) व एक लड़की अनामिका (20) है।

Related Articles