इस्लामपुर की बेटी बुशरा हैदर को मिला गोल्ड मेडल : राज्यपाल ने किया सम्मानित
इस्लामपुर की बेटी बुशरा हैदर को मिला गोल्ड मेडल : राज्यपाल ने किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में गुरुवार को चौथे दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इस्लामपुर की बेटी व रामादेवी बालिका महाविद्यालय, हरनाथपुरा की छात्रा बुशरा हैदर पुत्री शब्बीर पठान को राज्यपाल कलराज मिश्र और कुलपति ने स्वर्ण पदक और उपाधि देकर सम्मानित किया। छात्रा बुशरा हैदर ने एमए उर्दू 2021 बैच में 88.88% अंक लाकर यूनिवर्सिटी टॉप किया था। गौरतलब है कि इससे पहले बुशरा के भाई रेहान हैदर को भी बीएड 2018 बैच में यूनिवर्सिटी टॉपर रहने पर गोल्ड मेडल मिल चुका है। बुशरा ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता, कॉलेज प्राचार्या और उर्दू लेक्चरर को दिया है। बुशरा हैदर की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन समिति व परिजनों सहित ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए छात्रा बुशरा को बधाई दी ओर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।