[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोटवारा में आयोजित हुई रात्री चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं : महिला विकास केंद्र के लिए मिलेगा भवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोटवारा में आयोजित हुई रात्री चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं : महिला विकास केंद्र के लिए मिलेगा भवन

सोटवारा में आयोजित हुई रात्री चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं : महिला विकास केंद्र के लिए मिलेगा भवन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शुक्रवार को नवलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम सोटवारा में रात्रि चौपाल आयोजित की । रात्रि चौपाल में पेयजल, रास्तों के प्रकरण, अतिक्रमण, सड़क सहित अन्य समस्याओं से संबंधित कुल 23 परिवाद आए। जिला कलक्टर ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए।

जनसुनवाई के दौरान महिला अधिकारिता विभाग की साथीन ने महिला विकास केंद्र के लिए भवन की मांग की जिस पर कलेक्टर ने पंचायत में भवन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पशु चिकित्सालय में दवाइयां उपलब्ध नहीं होने के परिवाद पर कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही चिकित्सालय में सभी दवाइयां की व्यवस्था करवाई जाए।

डुमरा से सोटवारा सड़क के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने के शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद सड़क का डामरीकरण करवाया जाएगा । इस दौरान नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार महेंद्र सिंह रत्नू, नायब तहसीलदार सुभाष छिपा, सोटवारा सरपंच हीरामणि देवी सहित जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles