सिंघाना पुलिस ने 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार:अलग-अलग मामलों में थे वांटेड, सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
सिंघाना पुलिस ने 18 बदमाशों को किया गिरफ्तार:अलग-अलग मामलों में थे वांटेड, सोशल मीडिया पर इन्हें फॉलो करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने वांछित अपरधियों की धरपक्कड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत देर शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांटेड 18 बदमाशों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टीव एचएस सहित अपराधिक प्रवृति के बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव के नेतृत्व में तीन पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि टीम ने चितौसा निवासी अभयसिंह यादव, धीरज कुमार, शाहपुर निवासी वीरसिंह, राकेश वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि व दीपक, बिशनपुरा निवासी दिनेश, श्यामपुरा निवासी कृष्ण कुमार, सैदपुर निवासी भरतसिंह, राजपुरा निवासी दिनेश उर्फ बरकत, सिंघाना निवासी गोपाल मीणा, रवि मीणा व कमलेश कुमार, ईश्कपुरा निवासी अशोक, टीकूपुरा निवासी ओमप्रकाश, सातड़िया निवासी नरेश उर्फ बच्चीया, बनवास निवासी हरीश उर्फ गांधी, गुजरवास निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपराधियों को सोशल मिडिया पर बदमाशों को फोलो करने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
टीम में थानाधिकारी कैलाश यादव, एएसआई सूबेसिंह यादव, एएसआई विधाधर शर्मा,गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी एएसआई इंद्राज सिंह, एचसी विकास लांबा, कांस्टेबल निहाल सिंह, प्रवीण कुमार, विक्रम सिंह, सुनिल कुमार सेहरा, योगेन्द्र, आशाराम, मोहन सिंह, महिला कांस्टेबल शारदा आदि शामिल थे।