राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
झुंझुनूं : जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापिका मौनिका लांबा के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया एवं उनके परवरिश की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मोनिका लांबा ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर अध्यापिका सुमन कुमारी, अभिलाष, सुमन डांगी, मंजू पूनिया, अध्यापक दिनेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष पवन सिंह राठौड़, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह राठौड़ सभी ने दो-दो पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया ।