NTA को खत्म करने की मांग:एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
NTA को खत्म करने की मांग:एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना छात्र संगठन एसएफआई ने NTA को खत्म करने और शिक्षा मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम दिया है।
विक्रम यादव ने बताया कि स्टूडेंट्स एनटीए और शिक्षा मंत्रालय की अत्यधिक गैर जिम्मेदारियां के कारण गहरे संकट और गुस्से में हैं। इससे देश भर के लाखों छात्रों के जीवन और कैरियर पर बुरा असर पड़ा है। लगातार विसंगतियों की गंभीरता को देखते हुए NTA प्रणाली को खत्म करने की मांग करते हैं और हाल ही में NEET -NET परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को मुआवजा प्रदान किया जाए।
जितेन्द्र ने बताया कि PHD प्रवेश के लिए अनिवार्य नेट स्कोर के लिए अपनाए गए सिस्टम को वापस लिया जाए।
तहसील संयुक्त सचिव किरण सैनी ने बताया कि इन मांगों के साथ-साथ देश में उच्च शिक्षा प्रणाली में समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए और सरकार को देश में स्कूलों को बंद करने से रोकना चाहिए और शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए उन्होंने काफी नुकसान किया है।
इस दौरान जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, तहसील संयुक्त सचिव किरण सैनी, मोनू जिलोवा, दिनेश जिंदल, मुस्कान मीणा, तीजू जिलोवा और रेणु कुमावत सहित स्टूडेंट्स मौजूद रहे।