ऑप्टिकल एसोसिएशन ने बीडीके अस्पताल में मरीजों को फल वितरीत किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले के राजकीय बीडीके अस्पताल में ऑप्टिकल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर राजकीय बीडीके अस्पताल के डॉ. राजवीर जी राव, डॉ. जितेंद्र भांबू, डॉ. विजय ने अभियान की शुरूआत की। उन्होंने साध संगत को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस पर संगठन के सदस्य राजेन्द्र सोनी ने बताया कि साध संगत की ओर से अस्पताल के वार्डो में भर्ती हुए मरीजों के लिए लगभग 500 पैकेट फल का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्य पवन पांडे, बुद्धि प्रकाश कॉया, सुभाष सैनी, वीरेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत सैनी, जितेंद्र कुमावत, योगेन्द्र जांगिड़, प्यारेलाल कुमावत, समीर शेखावत, हर्ष ओझा, रवि सांखला, रविन्द्र कुमार, मनोज सांखला, फैज मोहम्मद इस्लामपुर, प्रमोद कुमावत, हाफिज अली, हेमंत कुमावत व चंद्रकांत कुमावत उपस्थित थे।