इंद्रपुरा में नवप्रवेशित एवं उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान
इंद्रपुरा में नवप्रवेशित एवं उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
उदयपुरवाटी : इंद्रपुरा ग्राम पंचायत इंद्रपुरा में स्थित शहीद देवी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा में 32 नवप्रवेशित विद्यार्थींयों एवं बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले एवं नवप्रवेशित विद्यार्थींयों का विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों द्वारा श्रीफल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।विद्यार्थियों ने डीजे के साथ जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार नाचते हुए किया। जुलूस गांव के विभिन्न मोहल्लों से होकर नाच गान करते हुए निकाला।प्रधानाचार्य चिरंजीलाल सैनी ने कहा की कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है।विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत का फल बताते हुए कहा कि इसको अपने जीवन में अनवरत जारी रखें शंकर लाल सैनी ने बताया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है उप प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने बताया की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है ।दृढ़ इच्छा शक्ति वह मेहनत विद्यार्थी को लक्ष्य की ओर पहुंचाती है।
इस अवसर पर मूलचंद मीणा, बलवीर सिंह, ओमप्रकाश मीणा,अंजू जांगिड़, प्रकाश चंद्र सैनी, रामकुमार सिंह राव, सोनू दास, सुनीता चौधरी, सुनीता रोजड़िया, ममता चौधरी, मनोहर लाल सैनी, अशोक कुमार ओलखा, संजय सोहू, हरीश कुमार शर्मा, अन्नपूर्णा, संगीता मीणा, ओमपाल सैनी, बजरंग लाल सैनी, बनवारी लाल स्वामी, सीताराम मीणा, बंशीधर सैनी सरपंच प्रतिनिधि, किशोरी लाल सैनी, आदि जनप्रतिनिधि एसएमसी सदस्य कर्मचारी एवं ग्रामीण मोजूद रहे।