23 विद्यार्थियों को मिला एनसीसी-बी सर्टिफिकेट
23 विद्यार्थियों को मिला एनसीसी-बी सर्टिफिकेट

सीकर : 3 राज बटालियन एनसीसी की ओर से बी सर्टिफिकेट परीक्षा में सफल कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट मिला। परीक्षा में प्रिंस कॉलेज के 23 विद्यार्थियों को बी सर्टिफिकेट प्रदान किया। बी सर्टिफिकेट के लिए 26 एनसीसी कॉलेज से 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें एकमात्र कैडेट प्रिंस के सचिन कुमार मीणा को ए ग्रेड हासिल हुआ। सूबेदार मेजर रामावतार, सूबेदार इस्माइल खान सूबेदार मनोहर सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रिंस कॉलेज प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जय सिंह, प्रबंधक डा. महेंद्र डूडी, एनसीसी इंस्ट्रक्टर शंकर लाल ने चयनित कैडेट्स को बधाई दी।