दीपपुरा में स्कूल भवन व नामांकन बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक
दीपपुरा में स्कूल भवन व नामांकन बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीपपुरा मैं विद्यालय भवन में कमरों की कमी को देखते हुए और नए कमरों का निर्माण करवाने तथा स्कूल में छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने को लेकर मंगलवार शाम 5:00 बजे शिव मंदिर में ग्रामीण की एक बैठक आयोजित हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव की समिति के सभी सदस्य बुधवार 9:00 बजे से घर घर जाकर अभिभावकों से अपील करेंगे कि अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेज कर गांव के ही सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलावें ताकि स्कूल का नामांकन बढ़े। विद्यालय को एक ही भवन में चलने का सर्व समिति से निर्णय लिया गया। बैठक में सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी दुलीचंद सैनी, ब्लॉक ईट उद्योग मनोहर लाल सैनी, नौरंगलाल चौधरी, दुकानदार दुलीचंद सैनी, मनोहर लाल सैनी, कालूराम सैनी, जगमाल सैनी आचार वाले, फौजी दिनेश कुमार सैन, प्रहलाद राम सैनी, रोहिताश कटारिया, मुरली सिंह शेखावत, पृथ्वी सिंह शेखावत, मूलचंद बालाण, श्रीराम बालाण आदि उपस्थित थे।