महावीर इंटरनेशनल सनराइज की साधारण सभा हुई संपन्न
महावीर इंटरनेशनल सनराइज की साधारण सभा हुई संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज जरूरतमंदो की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करते हुए 49 वर्ष पुर्ण कर 50वें वर्ष में प्रवेश पर सनराइज द्वारा साधारण सभा आयोजित की गई, संस्था द्वारा गोल्डन जुबली वर्ष के प्रवेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोज “सेवा माह” सेवा के कार्य नवाचार किये जाएंगे, जीव दया चिकित्सा एवं जरूरतमंद लोगों के सेवा के लिए रोज कार्यक्रम होंगे, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला ने बताया कि संस्था में अभी 150 मेंबर्स की संख्या है बढ़ाकर इस वर्ष 200 मेम्बर्स की जाएगी, कार्यक्रम के दौरान 20 नये मेम्बर्स को शपथ दिलाई गई। संस्था में सहयोगी भामाशाहो का सम्मान किया गया, मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान थे विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल जी सैनी डॉ मूलसिंह जी शेखावत जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़ महेश कुमार मुंड, रमेश चंद्र शर्मा थे, गोल्डन जुबली वर्ष में संस्था द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यो में और बढ़ोतरी की जाएगी, देश को प्लास्टिक थैली मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण बैनर का विमोचन किया गया, शपथ दिलाई गई सिंगल प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे, नहीं ही करने देंगे,साधारण सभा में गत महीने के कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, आगामी माह के कार्यो की रूपरेखा बनाई गई, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जालान ने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक कार्य कर गोल्डन जुबली वर्ष को ऐतिहासिक बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा एनजीओ बनाना है, वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, वीर आलोक गौड़ ने संस्था की कार्यों को विस्तार से प्रस्तुत किया, महावीर इंटरनेशनल सनराइज के वरिष्ठ पदाधिकारी वीर वीराएं एवं काफी संख्या में गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कार्यक्रम के पश्चात रात्रि स्नेह भोज आयोजित किया गया।