नीमकाथाना : जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं को देख कर अनदेखा न करे समस्याओं का समाधान करें। बिजली विभाग सड़कों के बीच में आ रहे बिजली पोल हटवाएं, जिससे दुर्घटना नहीं हो। सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा के समय सड़कों पर जल भराव की समस्या होती है। इसलिए जहां-जहां सड़कों पर जल भराव की समस्या है उन स्थानों को चिन्हित कर समस्या का स्थाई समाधान करें।
नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में सड़कों पर बने डिवाइडरों पर अनावश्यक कट बने हुए हैं, उनको बंद करवाए। खेतड़ी मोड़ चौराहे पर रेड लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू करे। खेतड़ी मोड़ चौराहे पर सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटवाएं और प्राइवेट बसों को पाबंद करे कि खेतड़ी मोड़ पर बसें नहीं ठहरे। बसें उनके लिए निर्धारित बस स्टैंड पर ही रोकें। सब्जी मंडी को कृषि मंडी में शिफ्ट करने के लिए मंडी एसोसिएशन से बात करे।
चिकित्सा विभाग पानी वाली जगह जहां मच्छर पनपने की संभावना है, वहां दवा का छिड़काव करवाए, जिससे मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियां नहीं फेले।
पशुपालन विभाग पशुओं को वर्षा के समय होने वाले रोग से बचाने के लिए टीकाकरण में तेजी लाए ताकि पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभागवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिले में अभी तक लगभग 12 लाख पौधे रोपने की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
सभी विभाग मिलकर जिले में पौधरोपण करें। बैठक में डीएसओ सीमा मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, पीएमओ डॉ. कलमसिंह शेखावत, सीएमएचओ डा. विनय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीशराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव सहित अनेक अधिकारी मौैजूद थे।