एनीमिया मुक्त राजस्थान की समीक्षा बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में चल रहे एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी में सीडीईओ श्रीमती अनुसूईया की अध्यक्षता में किया गया। एनीमिया मुक्त अभियान में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समय पर इन गोलियों का वितरण शिक्षा विभाग के मार्फ़त करवाया जाता है। एनीमिया की दर को कम करने वह इससे बचाव के लिए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को आयरन फोलिक एसिड की गुलाबी गोली खिलाई जाती है तथा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को आयरन फोलिक एसिड की नीली गोली प्रत्येक मंगलवार को खिलाई जाती है जिसकी शाला दर्पण पर प्रविष्टि की जाती है। आयरन फोलिक एसिड की इन गोलियों की आपूर्ति चिकित्सा विभाग द्वारा सीएचसी और पीएचसी के माध्यम से विद्यालयों को की जाती है।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) अभिषेक सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया कि इन गोलियों की आपूर्ति व खपत की समय पर सूचना देते हुए आवश्यकतानुसार चिकित्सा विभाग को डिमांड भिजवाएं जिससे गोलियों की कमी नहीं रहे। ग्रीष्म अवकाश के बाद सोमवार से विद्यालयो में विद्यार्थी आना शुरू हो गए हैं इसलिए इस अभियान की सफलता के लिए आज की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विद्यालयों में वर्तमान स्टॉक व डिमांड के लिए एक गूगल फॉर्म सभी विद्यालयों को भेजा जाएगा जिसमें आवश्यक जानकारी संस्थप्रधान भरेंगे। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ अभिषेक सिंह, एनीमिया मुक्त अभियान के जिला कॉर्डिनेटर मालसिंह चारण, एपीसी कमलेश तेतरवाल, राजबाला खीचड़, पीओ बबीता सिंह उपस्थित रहे।