[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर पालिका में सभागार का उद्घाटन:30 लाख रुपए की लागत से बना भवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर पालिका में सभागार का उद्घाटन:30 लाख रुपए की लागत से बना भवन

खेतड़ी नगर पालिका में सभागार का उद्घाटन:30 लाख रुपए की लागत से बना भवन

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका परिसर में नवनिर्मित सभागार भवन का सोमवार को उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, गजेन्द्र जलन्द्रा थे, जबकि अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की।

अतिथियों ने फिता काटकर सभागार भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी प्रदेश में जयपुर के बाद दूसरी सबसे बड़ी रियासत हुआ करती थी, जो राजनीतिक उपेक्षा के शिकार होने के कारण पर्यटक के रूप में पिछड़ चुकी है। खेतड़ी में आज भी ऐतिहासिक स्थल बने हुए हैं, जो सैलानियों को पर्यटन की ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे में अब खेतड़ी को पर्यटन के रूप से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव पेश कर खेतड़ी को पर्यटक के रूप में विकसित करने की मांग की जाएंगी। पूर्व की सरकार ने बबाई में स्थापित किए गए रीको औद्योगिक क्षेत्र की कार्य प्रगति में विस्तार नहीं होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र का जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसको पूर्ण रूप से संचालन करने के लिए प्रमुखता से मुद्दा उठाया जाएगा। खेतड़ी में बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन भी स्थापित किया हुआ है, जिसमें पर्यटकों की आवाजाही भी होने लगी है।

इस मौके पर ईओ ऋषि देव ओला, नागेंद्र सिंह, लीलाधर सैनी, वेणी शंकर, राहुल सैनी, एसआई सुनील सैनी, इंजी मोहित सैनी, किशन कुमार, एडवोकेट रोहिताश मनकस सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles