खेतड़ी नगरपालिका में साधारण सभा की बैठक:कस्बे में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़कों का निर्माण करवाने की मांग
खेतड़ी नगरपालिका में साधारण सभा की बैठक:कस्बे में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़कों का निर्माण करवाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका में सोमवार को साधारण सभा की बैठक हुई। पालिका अध्यक्ष गीता सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़कों से हो रही परेशानी को अवगत करवाते हुए सड़कों का निर्माण कार्य करवाने की मांग की।
इस दौरान ठेका कंपनी की ओर से दो माह में सभी सड़कें दुरूस्त करने का आश्वासन दिया गया। पालिका के पाषर्दों ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में सीवरेज लाइन व पेयजल लाइन डालने का कार्य ठेका कंपनी की ओर से शुरू किया गया था। निर्माण कार्य के दौरान जगह-जगह से सड़कों को तोड़ दिया गया। इस दौरान काफी जगहों पर ठेका कंपनी की ओर से सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया और कार्य अधर में ही छोड़ दिया गया।
सड़कों का निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार ठेका कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कस्बे में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है। सड़कों की समस्या को लेकर जब ठेका कंपनी के अधिकारियों को जवाब देने के लिए कहा गया तो उन्होंने बताया कि कस्बे में सीवरेज व पेयजल लाइन डाल दी गई है। कस्बे की कुछ सड़कों का निर्माण कार्य करवा दिया गया तथा कुछ सड़कों का निर्माण कार्य अभी चल रहा। सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़कों का दो माह में पूरा करवा दिया जाएगा।
इस दौरान कस्बे के विकास को लेकर चर्चा करते हैं खेतड़ी को दोबारा से पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की मांग की गई। इस दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने जल्द ही क्षेत्र के विकास को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, लीलाधर सैनी, नगेंद्र सिंह सोडा, मोहम्मद हारून, मोहनलाल राजोरिया, वेणी शंकर, हरमेंद्र चनानिया, किशन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, सुरेश सैनी, गजेन्द्र जलन्द्रा, सुधीर गुप्ता, संदीप शर्मा, सुखराम गुर्जर, सुनील सैनी, रीमा शाह, रामकला यादव, सुनीता जलन्द्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।