जिला स्तरीय वृक्षारोपण अभियान : जिला कलक्टर ने की जिले वासियों से अधिक से अधिक पेड लगाने की अपील
जिला स्तरीय वृक्षारोपण अभियान : जिला कलक्टर ने की जिले वासियों से अधिक से अधिक पेड लगाने की अपील

नीमकाथाना : ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने के लिए नीमकाथाना जिले में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में चल रहे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत जिला स्तर पर जिला कलक्टर शरद मेहरा ने गजानन्द मोदि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना के खेल मैदान में वृक्षारोपण कर की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, डीएसओ सीमा मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा, एसडीएम राजवीर यादव, विधायक सुरेश मोदी, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, नगर परिषद सभापति सरिता दीवान, सीएमएचओ विनय गहलोत, तहसीलदार महेश ओला, माइनिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सुन्द्रमल सैनी सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधयों ने खेल मैदान में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि पेड़ हमारे परम मित्र हैं और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। स्कूल के खेल ग्राउंड में ट्रैक पर चारों ओर 1500 से 2000 पेड लगाए जाएंगे। जिससे कि लोगों को शुद्ध वातावरण और ऑक्सीजन मिल सकेगी और इसी दृष्टि से हमने आज जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने जिलेवासियों से कहा की पर्यावरण संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़कर अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करें व ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।