यूनाम पीक की चोटी पर फहराया तिरंगा
यूनाम पीक की चोटी पर फहराया तिरंगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाड़ा जाटुवास निवासी पर्वतारोही अनिल गहलावत ने हिमाचल में स्थित युनाम पीक पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की। युनाम पीक 6111M ऊंचा है, जिसकी चोटी तक पहुंचने में अनिल गहलावत को 2 दिन का समय लगा। अनिल 26 जून को जयपुर से रवाना हुए तथा 28 जून को यूनाम बेस कैंप पहुंचे। अगले दिन रात 1 बजे चोटी की तरफ रवाना हुए तथा 29 जून की सुबह 7 बजे चोटी पर पहुंच कर भारत देश का तिरंगा फहराया। अनिल इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओ में भाग लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल भी ला चुका है उसकी सफलता पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह प्रमोद लाठर भाई दयाराम पत्रकार रामानंद शर्मा मेहाड़ा सरपंच पंचायत समिति सदस्य पंकज शर्मा नांगलिया सरपंच प्रकाश अवाना टीबा सरपंच भाई कन्हैया दुधवा सरपंच मुंशी राम पीसीसी सदस्य डॉ सोनिया गुर्जर सभाचन्द जाखड़ संहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।