मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव शनिवार को
जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा कार्यक्रम, नवनियुक्त कार्मिकों को दिया जाएगा नियुक्ति-पत्र व वेलकम किट, नवनियुक्ति कार्मिकों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसर शनिवार, 29 जून को सवेरे 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों में होने वाले इस कार्यक्रम में मौजूद नवनियुक्त कार्मिकों को राज्य स्तरीय समारोह से स्वयं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संबोधित करेंगे।
रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति -पत्र व वेलकम किट प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा तथा उपस्थिति प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगें। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने आदेश जारी कर अधिकारियों को आयोजन को लेकर दायित्व सौंपे हैं तथा समुचित दिशा-निर्देश दिए हैं।