[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan: ब्लेड से काटा था प्रेमिका का गला, चार राज्यों से होकर अजमेर पहुंचा, ATM से कैश निकाला तो पकड़ा गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
मध्य प्रदेशराजस्थानराज्य

Rajasthan: ब्लेड से काटा था प्रेमिका का गला, चार राज्यों से होकर अजमेर पहुंचा, ATM से कैश निकाला तो पकड़ा गया

युवती की हत्या के चार दिन बाद एक वीडियो सामने आया था। जिसमें आरोपी युवक रजाई उठाकर बिस्तर में फैले खून को दिखा रहा था, इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजर आ रही थी। वीडियो में युवक कह रहा था कि बेवफाई करने वालों का ऐसा ही हश्र होता है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रेमिका का गला और हाथ की नसें काटकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारें ने प्रेमिका की हत्या के बाद उसकी लाश के पास बैठकर वीडियो भी बनाया था। आठ नवंबर को मेखला रिसोर्ट में प्रेमिका शिल्पा की हत्या करने के बाद से हेमंत उर्फ अभिजीत फरार था। गुरुवार शाम को हत्यारे को उदयपुर-पालनपुर हाइवे स्वरूपगंज थाने के सामने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते शुक्रवार को सिरोही पुलिस ने उसे जबलपुर पुलिस को सौंप दिया था।

जानकारी के अनुसार हत्यारा चार राज्यों से होता हुए राजस्थान पहुंचा था। शिल्पा की हत्या कर हेमंत सबसे पहले चंडीगढ़ भागा था। जहां से हिमाचल गया और दिल्ली होते हुए बीती 17 नवंबर को अजमेर पहुंचा। यहां उसने एक एटीएम से रुपए निकाले थे। इसकी जानकारी बैंक के जरिए जबलपुर पुलिस को मिली तो यह सूचना अजमेर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पकड़ने से पहले वह सिरोही की ओर निकल गया। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए अजमेर समेत अन्य थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह चेकपोस्ट बनाए और बसों की तलाशी शुरू की। इस दौरान उदयपुर-पालनपुर हाइवे पर स्वरूपगंज थाने के सामने पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानिए पूरा मामला
दरअसल, जबलपुर के तिलवारा थानान्तर्गत घाना स्थित मेखला रिसॉर्ट के कमरे में आठ नवंबर को एक युवती की खून से सनी लाश मिली थी। मृतका की शिनाख्त 21 वर्षीय शिल्पा झारिया के रूप में की गई थी। युवती एक युवक के साथ रिसॉर्ट में रुकने के लिए आई थी और दोनों ने फर्जी आईडी का उपयोग किया था। कपल वारदात के दो दिन पहले यानी छह नवंबर को रिसॉर्ट में रुकने आया था। युवक ने आईडी के रूप में अभिजीत पाटीदार निवासी गुजरात का आधार कार्ड दिया था। रिसॉर्ट में रुकने के बाद युवक और युवती घूमने के लिए निकल गए फिर रात को वापस आए थे। सोमवार शाम तक युवक को रिसॉर्ट में देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह कहीं चला गया था। युवती रात के समय कमरे में अकेले रुकी थी और खाने का ऑर्डर नहीं दिया था।

मंगलवार की सुबह भी कुछ आर्डर नहीं देने पर रिसॉर्ट के मैनेजर को शंका हुआ। उसने दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मास्टर चाबी से कमरा खोला तो बिस्तर पर युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली थी। युवती की कलाई की नस कटी हुई थी और गले पर भी काटने का निशान था। घटना स्थल पर दो ब्लेड भी मिले थे। युवती के पास रखे बैग की जांच करने पर आधार कार्ड मिला। जिससे उसका नाम रेखा था।

आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त के लिए उसकी बुआ को बुलाया गया था। जिन्होंने फोटो देखकर बताया कि वो उनकी भतीजी नहीं है। जांच में पाया गया कि युवक और युवती के आईडी कार्ड फर्जी थे। पुलिस जांच में पता चला कि युवती कुंडम निवासी है। युवती ने परिजनों को बताया था कि वह जबलपुर में नौकरी करती है। युवती ने जिस संस्थान का नाम लिया था, वास्तव में वह वहां नौकरी नहीं करती थी।

युवती की हत्या उसके साथ रिसॉर्ट में ठहरे युवक ने ही की थी। चार दिन बाद वारदात का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक रजाई उठाकर बिस्तर में फैले खून को दिखा रहा था, वहीं इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजर आ रही थी। वीडियो में युवक कह रहा था कि बेवफाई नहीं करने का। इसके बाद युवक गुस्से में भद्दी गालियां देता है और फिर कहता है कि बेवफाई करने वालों का ऐसा ही हश्र होता है। वीडियो में पंजाबी गाना भी चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *