रूडिप द्वारा सुरक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन
रूडिप द्वारा सुरक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडिप) के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत खेतड़ी शहर में चल रहे सीवरेज व पानी की लाईन डालने का कार्यों के अन्तर्गत परियोजना में कार्यरत कार्मिको व श्रमिको को कार्य स्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण अधिशाषी अभियन्ता देवेन्द्र कुमार सैनी व कनिष्ठ अभियंता संजू कुमारी पुनिया के मार्गदर्शन में कोलिहान नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में आयोजित किया गया।
कोलिहान नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में प्रशिक्षण दौरान सीएमसी मंडावा के योगेश आत्रेय ने कार्यस्थल पर दुर्घटना के बचाव के लिए कार्य के दौरान सुरक्षा मानको का पूर्ण उपयोग करने की अत्यन्त आवश्यक है। बिना सुरक्षा मानको के कार्य करने का सीधा मतलब दुर्घटना को सीधा आमत्रंण है, जान माल की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नही किया जा सकता। एक छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। कैप खेतड़ी के सामुदायिक विकास अधिकारी सौरभ शर्मा ने श्रमिको स्वास्थ्य व स्वच्छता का कार्य के दौरान विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको व श्रमिको को सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण निविदा फर्म के सेफ्टी इंजीनियर राज मीणा ने दिया। सीएमएससी के वरिष्ट निर्माण प्रबन्धक चन्दन लाल व निविदा फर्म के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्रवण ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस कार्यक्रम में सीएमएससी के सहयोगी अभियंता अविनाष बेडवाल व भावेष बजाज, निविदा फर्म के एसओटी टीम के उमेष कुमार, सहित निविदा फर्म के कार्मिको ने सहभागिता निभाई।