सामाजिक सुरक्षा पेंशन अभिवृद्धि राशि हस्तांतरण कार्यक्रम गुरुवार को
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद, जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में गुरुवार, 27 जून को सवेरे 10.30 बजे सामाजिक सुरक्षा पेंशन अभिवृद्धि राशि हस्तातंरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश स्तर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत अभिवृद्धि राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करेंगे तथा वीसी के जरिए लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अप्रैल, 2024 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत न्यूनतम पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए की गयी है। मुख्यमंत्री शर्मा वीसी के माध्यम से बटन दबाकर पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान करेंगे। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे वृद्धजनों, विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, एकलनारी आदि पेंशनरों में खुशी का माहौल है।
राठौड़ ने बताया कि चूरू जिले के लगभग 2 लाख 33 हजार 791 पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान प्राप्त होगा। वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिले में लगभग 2 लाख 72 हजार 10 पेंशनर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों व पेंशनरों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।