काका कॉलोनी से चोरी हुई कार बरामद:पकड़े जाने के डर से पिलानी में छोड़कर भाग गए चोर
काका कॉलोनी से चोरी हुई कार बरामद:पकड़े जाने के डर से पिलानी में छोड़कर भाग गए चोर

सरदारशहर : सरदारशहर के काका कॉलोनी से चोरी हुई कार को पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े जाने के डर से चोर कार को पिलानी थाना इलाके में छोड़कर भाग गए। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 17 और 18 जून की रात एक गाड़ी चोरी हो गई थी। 18 जून को वार्ड 38 निवासी नदीम व्यापारी ने सरदारशहर थाने में गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी और चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस लगातार चोरों का पीछा करती रही, लेकिन चोर पुलिस से छिपकर भागते रहे। पकड़े जाने के डर से चोर गाड़ी को पिलानी थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गए। पुलिस गाड़ी को थाने ले आई। अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।