[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

JDA कार्रवाई से पहले जनता ने हटाए अवैध निर्माण:बुधवार को न्यू सांगानेर रोड पर चलेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे 600 से ज्यादा अतिक्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

JDA कार्रवाई से पहले जनता ने हटाए अवैध निर्माण:बुधवार को न्यू सांगानेर रोड पर चलेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे 600 से ज्यादा अतिक्रमण

JDA कार्रवाई से पहले जनता ने हटाए अवैध निर्माण:बुधवार को न्यू सांगानेर रोड पर चलेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे 600 से ज्यादा अतिक्रमण

जयपुर : जयपुर विकास प्राधिकरण वंदे मातरम मार्ग के बाद 26 जून से न्यू सांगानेर रोड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से पहले ही आम जनता ने स्वयं के स्तर पर 100 से ज्यादा अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारियों ने अपने अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया है।

इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें संसाधन भी उपलब्ध करवाए गए। हालांकि बड़ी संख्या में अभी ऐसे निर्माण है, जिन्हें नहीं हटाया गया है। इनके खिलाफ कल से जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बुधवार से जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मेट्रो स्टेशन पिलर से सांगानेर पुलिया तक 200 फीट सेक्टर (न्यू सांगानेर) रोड में आ रहे 690 से ज्यादा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू करेगा। इससे पहले ही लगभग अतिक्रमियों ने अपने निर्माण को हटाना शुरु कर दिया है। ताकि अपने दुकान मकान और प्रतिष्ठा में लगे कीमती सामान को सही तरीके से बाहर निकाला जा सके।

मानसरोवर मेट्रो पिल्लर से सांगानेर पुलिया तक जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने 600 से ज्यादा नोटिस जारी किए है।
मानसरोवर मेट्रो पिल्लर से सांगानेर पुलिया तक जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने 600 से ज्यादा नोटिस जारी किए है।

बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक अतिक्रमण करने वाले 600 से ज्यादा अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने की मोहलत दी गई थी। जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इसको लेकर घर-घर जाकर समझाइश भी की जा रही थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है।

हालांकि अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो जयपुर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक गुहार लगाई है। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। ऐसे में कल सुबह सबसे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम मेट्रो स्टेशन से रजत पथ तक अवैध निर्माण हटाएगी।

जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- अवैध निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब न्यू सांगानेर रोड से अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। इससे पहले अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का वक्त दिया है। अगर इस समय अवधि में निर्माण नहीं हटाए गए। तो फिर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर की मदद से निर्माण को हटाया जाएगा।

Related Articles