चिकित्सा शिविर में 460 लोग हुए लाभान्वित
चिकित्सा शिविर में 460 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बाल गोविंद इंडस्ट्रीज वीर सुरेंद्र कुमार मोहनलाल अग्रवाल के सौजन्य से टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन श्री कृष्ण गौशाला पातुसरी में संपन्न हुआ, शिविर में 286 लोगों के आंखों की जांच कर दवाइयां वितरण की गई, एवं आधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर 114 चश्मे वितरण किए गए, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 23 लोगों को चयनित किया गया जिनके ऑपरेशन बुधवार को कराए जाएंगे, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के 174 रोगियों की जांच अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल टीम द्वारा की गई। शिविर में कूल 460 लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, पवन कुमार खेतान, ओमप्रकाश ककराणिया, प्रदीप शुक्ला, भानीराम टेलर, दशरथ सिंह टेलर, राकेश कुमार, भामाशाह मोहनलाल बंका, पुरुषोत्तम लाल बंका, बुद्धि प्रकाश बंका, सुरेंद्र कुमार बंका, महेश कुमार अग्रवाल, हवा सिंह, शंकर लाल स्वामी, महेश कुमार शर्मा, जसवंत कड़वासरा, जूगलाल कड़वासरा, राजेंद्र, मातादीन मीणा, श्योपाल सिंह, विजय कुमार शर्मा, क्रिपा, सुनील, अकराज कुरैशी, तयब अली, व काफी संख्या में गौ सेवक, ग्राम के गणमान्य जन, भामाशाह परिवार, एवं वीर वीराएं उपस्थित रहे।