[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में जाम को लेकर पुलिस सख्त:मंगलवार को दस वाहनों का चालान कर जुर्माना किया वसूल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में जाम को लेकर पुलिस सख्त:मंगलवार को दस वाहनों का चालान कर जुर्माना किया वसूल

खेतड़ी में जाम को लेकर पुलिस सख्त:मंगलवार को दस वाहनों का चालान कर जुर्माना किया वसूल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी के मुख्य बस स्टैंड स्थित एसबीआई बैंक के पास लगने वाले जाम को लेकर पुलिस सख्त नजर आने लगी है। मंगलवार को पुलिस ने बैंक के सामने मुख्य सड़क पर खड़े दस वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूल किया है। इस दौरान पुलिस की ओर से मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करने पर उसे जब्त करने की चेतावनी भी दी गई है।

एचसी हेमराज सिंह ने बताया कि खेतड़ी से जयपुर जाने वाली सड़क पर एसबीआई बैंक स्थापित है। यहां आसपास दुकानों पर आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन पार्क कर खरीददारी करने चले जाते है। बैंक के सामने मुख्य सड़क पर वाहनों के खड़ा करने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से पूर्व में नो पार्किंग जोन स्थापित किया गया था। इसके बावजूद भी लोग वाहनों को खड़ा कर चले जाते है। बैंक के सामने वाहनों के खड़ा रहने से आए दिन जाम लगने को लेकर सीएलजी बैठकों में सदस्यों की ओर से मांग भी उठाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि खेतड़ी से नीमकाथाना होकर जयपुर जाने के लिए एकमात्र सड़क है, जहां वाहनों के आड़े तिरछा खड़े रहने से राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक के सामने बने नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बैंक के सामने खड़े दस वाहनों का चालान कर जूर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे अभियान में तेजी लाई जाएगी।

इस दौरान यदि कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन ड्राइवरों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी देकर दोपहिया वाहन ड्राइवर हेलमेट लगाने, क्षमता से अधिक सवारी भरने पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एचसी हेमराज सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles