सीकर में कॉन्स्टेबल को घूस लेते पकड़ा:यूपी के पुलिसकर्मी के साथ मिलकर मांगे 10 हजार; ACB ने की कार्रवाई
सीकर में कॉन्स्टेबल को घूस लेते पकड़ा:यूपी के पुलिसकर्मी के साथ मिलकर मांगे 10 हजार; ACB ने की कार्रवाई

सीकर : सीकर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
सीकर एसीबी टीम के डीवाईएसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ उत्तरप्रदेश के हाथरस के पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज तस्दीक करने के लिए आए थे।
11 जून को लक्ष्मणगढ़ थाने का कॉन्स्टेबल रघुवीर भी उनके साथ परिवादी के पास गया। दोनों ने परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद कॉन्स्टेबल रघुवीर 7 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ। जिसके बाद आज रघुवीर को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।