स्काउट गाइड अभिरुचि कौशल शिविर का समापन
स्काउट गाइड अभिरुचि कौशल शिविर का समापन

खेतड़ीनगर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी के तत्वावधान में मानोता खुर्द के जवाहर मेमोरियल स्कूल में चल रहे अभिरुचि कौशल शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन जवाहर जयसिंह रोजड़िया थे। स्कूल के निदेशक मनजीत ने अध्यक्षता की। 37 दिवसीय शिविर में अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव जितेंद्र कुमार ने विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सुंदरपाल, संजय कुमार सैनी, सरजीत कुमार, मंजू बाकोलिया, सरला प्रजापति, शंभू सिंह, संजय मीणा, अशोक कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।