[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सभी ऑटो के कागजातों की जांच कराने व ऑटो किराया निर्धारित करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सभी ऑटो के कागजातों की जांच कराने व ऑटो किराया निर्धारित करने की मांग

सभी ऑटो के कागजातों की जांच कराने व ऑटो किराया निर्धारित करने की मांग

नवलगढ़ : एसडीएम को ज्ञापन देते हुए लोग। नवलगढ़ | कस्बे के कुछ लोगों ने भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा डूंडलोद के के नेतृत्व में एसडीएम जयसिंह को ज्ञापन देकर शहर में चलने वाले सभीऑटो के कागजातों की जांच व किराया निर्धारित करने की मांग की है। ज्ञापन के अनुसार कस्बे में चलने वाले अधिकतर ऑटो पुराने व कमजोर स्थिति में है। कुछ ऑटो के तो कागजात ही नहीं है, कुछ चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं है। ऑटो के तेज साउंड से वातावरण खराब होता है।

नाबालिग लड़के भी ऑटो चला रहे हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए। इसलिए सभी ऑटो की लिस्ट मंगवाकर उनकी फिटनेस व परमिट व कागजातों की जांच होनी चाहिए। टैक्सी चालकों की वर्दी होनी चाहिए और ऑटो पर रेट लिस्ट चिपकी हुई चाहिए। टैक्सी निर्धारित स्टैंड पर ही रूकनी चाहिए व ऑटो चालकों का समय-समय पर मेडिकल होना चाहिए। टैक्सी का किराया भी निर्धारित होना चाहिए, किराए को लेकर ज्यादातर टैक्सी वाले मनमर्जी करते है। शकंरलाल शर्मा ने बताया कि रात के समय ऑटोचालक मनमर्जी का किराया वसूलते हैं। इस मौके पर रमेश दीक्षित, एडवोकेट सुनील जाखड़ सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles