लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले – प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत
लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले - प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत

झुंझुनूं : जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत सोमवार को झुंझुनू दौरे पर रहे । उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा के 27 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर केशव उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षी राज वर्मा के साथ व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति के मिले, यह हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम आदमी के हितों को ध्यान में रखकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें ।
बैठक में विधायकगणों द्वारा कुछ इलाकों में पेयजल व बिजली की व्यवस्था के बारे में बताने पर उन्होंने पीएचईडी एसई शरद माथुर व एवीवीएनएल एसई महेश टीबड़ा समेत प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली और पानी आमजन की मूलभूत आवश्यकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें।
विधानसभा क्षेत्रवार रिपोर्ट बनाकर कर भेजें :
कृषि विद्युत कनेक्शन के लंबित प्रकरणों पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विधानसभा क्षेत्रवार लंबित कनेक्शनों की रिपोर्ट बनाकर भेजें। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की नियमित जांच करने एवं जिले की मुख्य सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी सड़कों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कर सकते हैं।
इन मुद्दों का होगा समाधान :
झुंझुनूं पहुंचने पर पुलिस लाईन के पास ही प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने आरओबी के लंबित निर्माण कार्य देखकर काफिला रुकवाया व बंद पड़े निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके बाद बैठक में भी उन्होंने आरओबी के मुद्दे पर प्राथमिकता से समाधान के लिए सुझाव मांगे। आरएसआरडीसी के अधिकारी राकेश कुमार ने उन्हें बताया कि रेलवे से बजट आवंटित नहीं होने के चलते कार्य लंबित है। जिसके बाद उन्होंने निर्देशित किया कि जयपुर आकर पूरी रूपरेखा बनाकर देवें। गहलोत ने विश्वास दिलाया कि वे राज्य सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे। वहीं दोरासर में निर्मित शौर्य उद्यान के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्य जल्द पूरा करवायें जाए, ताकि शौर्य उद्यान के निर्माण का उद्देश्य पूरा हो सके। प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को गुढ़ा रोड पर बना रहे एसटीपी प्लांट के लिए भी अन्य जगह की तलाश करने के निर्देश दिए।
27 जून को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम:
प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि 27 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में बढ़ी हुई 15% राशि लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत भेजी जाएगी। कार्यक्रम केशव उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के खेल ग्राउंड में 11 बजे आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में जिले भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले लाभार्थी भाग लेंगे।
यह रहे मौजूद:
जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिप सदस्य बनवारीलाल सैनी, एडीएम रामरतन सौंकरीया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।