राठौड़ बोले- वोट नहीं देने वालों से सहानुभूति मत रखो:साथ लाना बंद करो, कोई न कोई ऐसे लोगों को लेकर आ जाता है
राठौड़ बोले- वोट नहीं देने वालों से सहानुभूति मत रखो:साथ लाना बंद करो, कोई न कोई ऐसे लोगों को लेकर आ जाता है

चूरू : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया- जो लोग विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमारे साथ नहीं रहे, उन्हें साथ लाना बंद कर दीजिए। कोई न कोई ऐसे लोगों को लेकर आ जाता है (काम करवाने के लिए), जो लोग चुनाव में कभी पार्टी का झंडा उठाते हैं, कभी रखते हैं, ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति रखना बंद कर दीजिए। राठौड़ शनिवार को तारानगर में चूरू से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया के साथ जनसुनवाई कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा- जिन लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ नहीं दिया, अब उन लोगों को साथ लाना बंद करो। तारानगर में जनसुनवाई जारी रहेगी। विधानसभा चुनाव से ज्यादा आपने लोकसभा चुनाव में मेहनत की। जिस प्रकार पिछले चुनावों में समाज को तोड़ने की आंधी चली, उसको भाजपा कार्यकर्ता रोक नहीं पाए। उम्मीद कार्यकर्ता नेताओं से करते हैं तो नेता भी कार्यकर्ताओं से उम्मीद रखते हैं। राठौड़ ने कहा कि मुंह में राम बगल में छुरी से बचना चाहिए।

डबल इंजन की सरकार है, मन लगाकर काम करेंगे
राठौड़ ने कहा- पूरे प्रदेश में पानी और बिजली का संकट छाया रहा। पिछली कांग्रेस सरकार की विरासत अब भाजपा को मिली है। कांग्रेस सरकार ने लंबी चौड़ी घोषणाएं कर दी थीं। कांग्रेस सरकार ने बिजली उत्पादन पर ध्यान नहीं दिया। मांग और पूर्ति में बहुत ज्यादा अंतर आ गया। गलत समय में नहर बंदी का परिणाम भी हमको भुगतना पड़ रहा है। अभी पूरे देश में तीन करोड़ मकानों की स्वीकृतियां निकलनी हैं। गरीब लोगों का काम हो, उसके लिए प्रयास किए जाएंगे। राठौड़ ने कहा- डबल इंजन की सरकार है, मन लगाकर काम करेंगे।

झाझड़िया बोले- लोगों ने मेरे साथ सेल्फी तो बहुत ली, वोट नहीं दिए
भाजपा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया ने कहा- लोगों ने मेरे साथ सेल्फी तो बहुत ली, लेकिन वोट नहीं दिए। मैं जमीन से जुड़ा हुआ किसान का बेटा हूं, लेकिन फिर भी मैं अब आपके बीच ही रहूंगा, आपके कार्य करवाएंगे।