25 वर्ष से चल रही पानी कि सप्लाई लाइन को असामाजिक तत्वों ने किया ठप : दुधवा ग्राम में पेयजल संकट गहराया
25 वर्ष से चल रही पानी कि सप्लाई लाइन को असामाजिक तत्वों ने किया ठप : दुधवा ग्राम में पेयजल संकट गहराया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम दुधवा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी खेतड़ी को ज्ञापन सौंप कर गत 25 साल से चल रही पानी की सप्लाई लाइन को असामाजिक तत्वों द्वारा ठप करने की शिकायत की है। साथ ही उन्होंने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व अधीक्षण अभियंता को भी पत्र लिखकर ग्राम में ठप पड़ी पानी कि लाइन को सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की है। उपखंड अधिकारी खेतड़ी को ज्ञापन देने वालों में बजरंगलाल, सौरभ, बजरंग लाल सोनी, धर्मेश, शिवचरण सोनी, यादराम, मुरलीधर, दिनेश, सुरेशचंद्र, निजामुद्दीन सिक्का सहित अनेक लोग थे। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है की करीब 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन सरपंच रामजीलाल लक्कड़ ने ग्राम में प्रत्येक घर से एक हजार रुपए सिक्योरिटी लेकर जनता जल योजना के तहत पानी की सप्लाई चालू करवाई थी। जिसका वर्तमान में 50 रुपए प्रति घर बिल भी जमा करवाया जाता है। यह योजना 25 वर्ष से लगातार चल रही थी लेकिन 15 रोज पूर्व उसकी लाइन को तोड़ दिया गया जिसके कारण ग्राम की सप्लाई लाइन ठप पड़ी है। तथा ग्रामीण जनता पानी के लिए परेशान हो रही है भयंकर गर्मी के समय पानी कि नितांत आवश्यकता है तथा उसी समय सप्लाई लाइन को ठप करना बड़े दुर्भाग्य की बात है। ग्रामीणों ने सप्लाई लाइन बहाल करने की मांग की है । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र ही इस सप्लाई लाइन को चालू करवाने की मांग की है। ताकि ग्रामीण जनता को लाभ मिल सके।