जन्मदिन के उपलक्ष पर किया पौधारोपण
जन्मदिन के उपलक्ष पर किया पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी के ग्राम सिहोड़ में रामसिंह नारवाल के पुत्र अभिमन्यु नारवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में पौधारोपण कर उनकी परवरिश करने का संकल्प लिया गया साथ ही अभिमन्यु नारवाल का थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन होने पर बाबा साहब डा अम्बेडकर का चित्र भेट कर साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद हरमेंद्र चनानिया, ईश्वर सिंह मेघवाल गोठड़ा, मेजर भूपेंद्र, रमेश मेघवाल, कबूल सिंह, दलीप, सुनील डांडिया, भागीरथ कुमावत, उम्मेद सिंह, मंजीत नारवाल, प्रदीप जेवरिया, जयपाल, कपिल, हेमंत सैनी रोहितास आदि मौजूद रहें।