नगर परिषद ने शहर में शुरू करवाया सफाई का कार्य
नगर परिषद ने शहर में शुरू करवाया सफाई का कार्य

झुंझुनूं : शहर में सफाई कार्य करते नगर परिषद के कार्मिक। भास्कर न्यूज | झुंझुनूं प्री-मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही नगर परिषद में शहर में सफाई कार्य शुरू कर दिया है। नगर परिषद कार्मिकों ने शुक्रवार को नालों की सफाई की। इससे पहले शहर में होने वाले जलभराव को लेकर भाजपा नेता बबलू चौधरी (निषित कुमार) ने नगर परिषद के अधिकारियों व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण किया था और विभिन्न स्थानों पर वर्षा जलभराव सहित वार्डों की विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया था।
इसके बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने शुक्रवार को बगड़ रोड, मुनी आश्रमि, गांधी चौक, पशु चिकित्सालय के पास, सफेदी माता मंदिर के पास आदि स्थानों पर सफाई कार्य किया। जबकि अन्य स्थानों पर मानसून से पहले नालों की सफाई करवाई जाएगी।