[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनियंत्रित​​​​​​​ होकर बिजली के पोल से टकराकर पलटा ट्रक:बिजली सप्लाई बंद होने से बड़ा हादसा टला, सिंघाना से जा रहा था नारनौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

अनियंत्रित​​​​​​​ होकर बिजली के पोल से टकराकर पलटा ट्रक:बिजली सप्लाई बंद होने से बड़ा हादसा टला, सिंघाना से जा रहा था नारनौल

अनियंत्रित​​​​​​​ होकर बिजली के पोल से टकराकर पलटा ट्रक:बिजली सप्लाई बंद होने से बड़ा हादसा टला, सिंघाना से जा रहा था नारनौल

पचेरीकलां : पचेरीकलां बस स्टैंड पर गुरुवार रात को एक ट्रक बेकाबू होकर बिजली के पोल में घुस गया। बिजली का पोल टूटने के बाद ट्रक पलट गया। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद हो जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार रात करीब 1.45 बजे एक ट्रक सिंघाना से नारनौल की तरफ जा रहा था। जब वह पचेरीकलां कलां बस स्टैंड पर पहुंचा तो अचानक मोड़ में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान ट्रक बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। ट्रक के पलट जाने से बिजली की लाइनें टूट गई, जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई। अचानक बिजली सप्लाई बंद होने की सुचना लाइनमैन अजय सिंह व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान हादसे की जानकारी लेकर पावर हाउस में पहुंच कर शटडाउन लिया गया। इ

स दौरान बीच सड़क पर बिजली का पोल गिरने सिंघाना- नारनौल सड़क बंद हो गई। इस दौरान रास्ता अवरूद्ध होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। जिस पर वाहन चालकों की मदद से सड़क पर गिरे पोल को हटाया गया। जिसके बाद रास्ता सुचारु रूप से चालू हो सका। घटना की सूचना पर पचेरीकलां पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी जुटाई।

बिजली विभाग के लाइनमैन अजय कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से बिजली का पोल टूटने से हादसा हुआ है। गनीमत रही कि ट्रक की टक्कर लगने से बिजली की लाइनें टूट गई, जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई। यदि बिजली सप्लाई बंद नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान पोल टूट जाने क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से दूसरा पोल लगाया जा रहा है तथा जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। हादसे के दौरान ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Related Articles