झुंझुनूं में 93.78 लीटर अवैध देसी शराब जब्त:पुलिस ने जिलेभर में छापे मारे, 6 गिरफ्तार, 16 मामले दर्ज, हथकड़ शराब भी जब्त
झुंझुनूं में 93.78 लीटर अवैध देसी शराब जब्त:पुलिस ने जिलेभर में छापे मारे, 6 गिरफ्तार, 16 मामले दर्ज, हथकड़ शराब भी जब्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने बुधवार को एक दिवसीय अभियान चलाकर जिले भर में छापे मारकर कार्रवाई की। पुलिस ने अभियान के तहत छह लोगों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त की है। वहीं 16 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलाव अवैध तरीके से दुकान में बैठाकर शराब पिलाने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
93.78 लीटर अवैध शराब बरामद
एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि अवैध देसी व हथकड़ शराब बनाने, अवैध तरीके से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया गया। अलग-अलग थानों की टीमों का गठन कर जिलेभर में संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे गए हैं। करीब 16 मामले दर्ज किए हैं। वहीं छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 93.78 लीटर अवैध देसी शराब, 1.25 लीटर हथकड़ शराब जब्त की है।