[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेतीले टीलों से BSF ने दिया फिट रहने का संदेश:योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर किया जागरूक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जैसलमेरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

रेतीले टीलों से BSF ने दिया फिट रहने का संदेश:योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर किया जागरूक

रेतीले टीलों से BSF ने दिया फिट रहने का संदेश:योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर किया जागरूक

जैसलमेर : 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सीमा सुरक्षा बल लगातार तैयारियां कर रही है। ऐतिहासिक स्थानों और टूरिस्ट प्लेस पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर BSF के अधिकारी व जवान योगाभ्यास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल की 108 बटालियन ने सम गांव के ऐतिहासिक रेतीले टीलों पर योग का अभ्यास किया और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया।

108 बीएन बटालियन के कमांडेंट अनु टीपी के निर्देशन में योग का अभ्यास कर लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया गया। कमांडेंट अनु टीपी ने बताया- देश की पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत-पाकिस्तान सीमा पर देश की सुरक्षा के साथ साथ लोगों को फिट रहने का भी संदेश दे रही है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत BSF के जवान और अधिकारियों ने मिलकर सम के रेतीले टीलों पर किया योग का अभ्यास।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत BSF के जवान और अधिकारियों ने मिलकर सम के रेतीले टीलों पर किया योग का अभ्यास।

दरअसल, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत BSF के जवान और अधिकारी योग का अभ्यास कर रहे हैं। आईजी BSF मकरंद देउस्कर, जोधपुर फ्रंटियर राजस्थान के मार्गदर्शन और BSF साउथ सेक्टर के DIG विक्रम कुंवर के निर्देशन में योगाभ्यास किया जा रहा है।

रोज योग कर रोग भगाने का दिया संदेश
108 बीएन बटालियन के कमांडेंट अनु टीपी ने बताया- योग एक ऐसी पद्धति है, जिससे शारीरिक तंदुरूस्ती एवं मानसिक सुदृढता के साथ तनाव से निजात पाकर मनुष्य अपने जीवन की दैनिक गतिविधियों को प्रसन्नचित मन से एवं निरोग रहकर अंजाम दे सकता है। उन्होंने बताया कि BSF की 108 बीएन बटालियन पिछले कई दिनों से लगातार अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास कर रही है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि योग रोजाना करके आप स्वयं को और अपने परिवार को निरोग व प्रसन्नचित रख सकते हैं।

Related Articles