झुंझुनूं शहर में वर्षा के जल भराव का होगा निदान- बबलू चौधरी
झुंझुनूं शहर में वर्षा के जल भराव का होगा निदान- बबलू चौधरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भाजपा नेताओ ने नगरपरिषद अधिकारियों के साथ किया शहर का दौरा,वार्डों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
झुंझुनूं शहर में वर्षा के जल भराव का होगा निदान- बबलू चौधरी। भाजपा नेता बबलू चौधरी की अगुवाई में नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद अधिकारियों के साथ झुंझुनूं शहर में वर्षा के जल भराव का होगा निदान- बबलू चौधरी शहर का दौरा कर विभिन्न स्थानों पर वर्षा के जलभराव सहित वार्डो की विभिन्न समस्याओं का जायज़ा लेकर उसके निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी एक दो सप्ताह में आने वाले मानसून को देखते हुए वर्षा जल की निकासी व वार्डो की विभिन्न समस्याओं सड़क, नालियाँ, सफाई आदि के हल करवाने को लेकर झुंझुनूं विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद अधीक्षण अभियंता वेदप्रकाश गोदारा, जेईंएन लोकेश दूलड़, मुख्य सफ़ाई निरीक्षक राजीव जानू सहित नगरपरिषद के अधिकारियों को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर वर्षा जल भराव की निकाशी सहित विभिन्न समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
भाजपा नेता बबलू चौधरी ने शहर के हवाई पट्टी सर्किल, पंचायत समिति मोड़, ख़ेमी शक्ति मंदिर सर्किल, अग्रसेन सर्किल से बगड़ रोड़ चुंगी, मुनि आश्रम से इंदू अस्पताल, गांधी चौक, सेठ मोतीलाल सर्किल से मणिविहार, गौशाला रोड़, दो नंबर रोड़ स्थित जे के मोदी स्कूल के पास, तीन नंबर रोड़ स्थित जानवरों के अस्पताल, खटिकों के मौहल्ले, नयाबास आदि क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण कर वहाँ पर रहने वाले लोगों से चर्चा कर वर्षा जलभराव की निकासी हेतु उपाय के लिए नगरपरिषद अधिकारियों को तुरंत कार्य करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली समस्या का पूर्व में ही निदान करना भाजपा की कार्यशैली है और हम यह करके दिखाएँगे। उन्होंने कहा कि वर्षा जल भराव से आमजन को पीड़ित नहीं होने देंगे।
इस मौक़े पर शहर मण्डल अध्यक्ष एव मुख्य ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, भाजपा के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष कुलदीप सिह कालिपहाड़ी, पूर्व नगरमण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, मनोहर धूपिया, चनाना सरपंच चरण सिह, सतपाल भेड़ा, विजय बाजला, विकास पुरोहित, शंभु नेहरा, पंकज टेलर, जगदीस गोस्वामी, गिरवर गुर्जर, अनिल जोशी, दलिप सैनी, दीपेन्द्र सिह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।