[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर पुलिस की गाड़ी ने जूस दुकान को टक्कर मारी:पहले माफी मांगी, बाद में बोले- शिकायत मिल रही थी, इसलिए तोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जयपुर पुलिस की गाड़ी ने जूस दुकान को टक्कर मारी:पहले माफी मांगी, बाद में बोले- शिकायत मिल रही थी, इसलिए तोड़ा

जयपुर पुलिस की गाड़ी ने जूस दुकान को टक्कर मारी:पहले माफी मांगी, बाद में बोले- शिकायत मिल रही थी, इसलिए तोड़ा

जयपुर : जयपुर में पुलिस की गाड़ी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल 112) ने एक जूस की दुकान को टक्कर मार दी। इससे दुकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब पीड़ित ने पुलिस टीम से बात की तो पहले माफी मांग ली। फिर बाद में कह दिया- कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। इसलिए दुकान को तोड़ा गया। इसके बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर देर रात जयपुर पुलिस गाड़ी से क्या अतिक्रमण तोड़ रहा था।

घटना सांगानेर सदर थाना इलाके के गोविंदपुरा चौराहे पर नई पुलिस चौकी के पास की है। यहां बालाजी के मंदिर के नजदीक 16 और 17 जून की दरमियानी रात 2 बजे पुलिस की गाड़ी ने एक जूस की दुकान पर जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे दुकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जूस दुकान के अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हुआ।
जूस दुकान के अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हुआ।

गाड़ी को गलत तरीके से चलाता दिख रहा चालक

सीसीटीवी में चालक पुलिस टीम के कार में मौजूद रहने के दौरान गाड़ी को गलत तरीके से चलाता दिख रहा है। इसके बाद जूस की दुकान में घुसा दिया। 17 जून की सुबह 6 बजे पीड़ित गणेश मीणा को घटना की जानकारी मिली। पीड़ित दुकान पर पहुंचा।

गोपाल मीणा ने बताया- पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार की। कहा- उनसे रात को गलती हुई है। बोले- रात तो उनकी कार से घटना हुई। कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया था। हम लोग इसे ठीक करवा देंगें। लेकिन अभी तक दुकान को ठीक नहीं करवाया गया।

पीड़ित का कहना है कि अब पुलिसकर्मी दुकान ठीक नहीं करवा रहे वे लोग कह रहे हैं। बाद में पुलिस वालों ने कहा- दुकान की शिकायत मिली है। इस कारण एक्शन किया गया है।

घटनास्थल के पास बनी नई पुलिस चौकी।
घटनास्थल के पास बनी नई पुलिस चौकी।

माफी मांगने के बाद पलटी पुलिस

पीड़ित गणेश मीणा ने बताया- इस दुकान से उनका परिवार चलता हैं। अच्छी बात यह रही की दुकान में उस दिन छोटा भाई राकेश मीणा सोया हुआ नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, पीड़ित का घर दुकान के पास ही है। छोटा भाई राकेश मीणा को घटना वाली रात घर पर जल्दी जाना पड़ा। इसलिए घर पर ही सो गया था।

पुलिसकर्मियों ने दुकान तोड़ने को लेकर सीआई पूनम चौधरी से भी बात की गई। उन्होंने कहा- जल्द दुकान को ठीक करवा दिया जाएगा। लेकिन अब पुलिसकर्मी दुकान की शिकायत होना और उसे ठीक करने से इनकार कर रहे हैं।. गलती करने के बाद पुलिसकर्मी पद का गलत इस्तेमाल करते हुए पीड़ित को धमका रहे हैं।

Related Articles