[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्या राजस्थान को दहलाने की साजिश थी?:उदयपुर में जहां ब्लास्ट हुआ, उससे 70 किमी दूर नदी में मिलीं दो क्विंटल जिलेटिन की छड़ें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

क्या राजस्थान को दहलाने की साजिश थी?:उदयपुर में जहां ब्लास्ट हुआ, उससे 70 किमी दूर नदी में मिलीं दो क्विंटल जिलेटिन की छड़ें

बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के नदी में पड़े होने की सूचना पर आला पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। पूरी टीम मौके पर पहुंची और विस्फोटक सामग्री को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

उदयपुर में ओढ़ा रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट में बड़ी साजिश की आशंका और गहरी हो गई है। ब्लास्ट के तीसरे दिन इस जगह से करीब 70 किमी दूर आसपुर में जिलेटिन से भरे सात कट्‌टे मिले हैं। इनका वजन करीब 186 किलो है। ये कट्‌टे डूंगरपुर जिले के गडा नाथजी के पास सोम नदी पर बने भबराना पुल के नीचे से बरामद हुए हैं। जिलेटिन का उपयोग ब्लास्ट में किया जाता है।

इतनी भारी मात्रा में जिलेटिन मिलने के बाद यहां हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही डीएसपी कमल कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार आसपुर से दस किमी दूर भबराना गांव में सोम नदी पर बने पुल के पास कुछ ग्रामीणों ने नदी में पड़े कट्‌टों को देखा। शक होने पर उन्होंने आसपुर थाने को सूचना दी। इसके बाद कट्‌टों को बाहर निकाला। जब कट्‌टों को खोला गया तो पुलिस भी चौंक गई। इन कट्‌टों में जिलेटिन की छड़ें भरी हुई थी। इसके बाद आला अधिकारियों को सूचना दी गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले को उदयपुर के पास पुल पर हुए ब्लास्ट से जोड़कर नहीं देख रही है।

जिलेटिन की छड़ों से भरे कट्‌टे नदी में पड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
जिलेटिन की छड़ों से भरे कट्‌टे नदी में पड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

नदी से बरामद सात कट्‌टों में मिली जिलेटिन की इन छड़ों का वजन 186 किलो था। पुलिस को अभी यह पता नहीं लग पाया है कि ये कहां से आई और कौन इन्हें यहां फेंक कर गया है। जिस जगह ये जिलेटिन मिली हैं, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।

आसपुर एसएचओ सवाई सिंह सोढ़ा ने बताया कि हमें बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़े मिली हैं। इन्हें जब्त कर लिया गया है। किसी ने निष्क्रिय करने के लिए इन्हें यहां डाला होगा। हम इसकी हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिलेटिन की छड़ें इन पैकेट में रखी थीं, इन्हें फेंकने वालों के बारे में पता नहीं चल सका है।
जिलेटिन की छड़ें इन पैकेट में रखी थीं, इन्हें फेंकने वालों के बारे में पता नहीं चल सका है।

पैकेट पर राजस्थान का पता
जिलेटिन की छड़ें जिस पैकेट में रखी थीं, उस पर राजस्थान का पता लिखा हुआ है। हालांकि गीला होने की वजह से पैकेट का कागज गल गया है, जिससे पैकेट पर लिखा हुआ स्पष्ट नहीं दिख रहा है।

ढाई किलो जिलेटिन 200 वर्ग फीट क्षेत्र को बर्बाद कर सकती है
विशेषज्ञों के मुताबिक ढाई किलो जिलेटिन की छड़ में इतनी ताकत होती है कि यह 200 वर्ग फीट क्षेत्र को बर्बाद कर सकती है। ढाई किलो जिलेटिन की छड़ें ही मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली थीं। उदयपुर के पास 186 किलो छड़ें मिली हैं, यानी इससे करीब 75 गुना ज्यादा।

इस हिसाब से यह जिलेटिन 15 हजार वर्ग फीट एरिया को बर्बाद कर सकती है। इतनी जिलेटिन उस पुल को बहुत आसानी से नेस्तनाबूद कर सकती है, जहां रविवार को ब्लास्ट हुआ था। हालांकि ब्लास्ट के लिए जिलेटिन के साथ डेटोनेटर की भी जरूरत होती है।

नक्सली करते हैं जिलेटिन छड़ों का उपयोग
आमतौर पर नक्सली हमले के लिए जिलेटिन छड़ों का उपयोग करते हैं। इसके अलावा खदानों में भी जिलेटिन छड़ों का यूज किया जाता है। जिलेटिन की छड़ाें की ताकत का अंदाजा कुछ साल पहले मप्र के झाबुआ में हुए एक हादसे से लगाया जा सकता है। झाबुआ के पेटलावद के एक घर में जिलेटिन और डेटोनेटर फटने से करीब 78 लोग मारे गए थे और कई घर तबाह हो गए थे।

आतंकी या नक्सली हमला या किसी की शरारत
दरअसल, उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन ट्रैक पर शनिवार रात सुपर पावर 90 डेटोनेटर से हुए ब्लास्ट ने पूरे राजस्थान को हिला दिया।

पुलिस को रेलवे ट्रैक पर बारूद भी मिला है। NSG, NIA, IB की टीमें उदयपुर में आतंकी और नक्सली हमले की आशंका को लेकर जांच कर रही हैं। इसके अलावा रेलवे पुलिस और उदयपुर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामला इसलिए भी बेहद संवेदनशील है कि पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का उद्घाटन किया था। इसके अलावा धमाके से चार घंटे पहले ही इसी ट्रैक से ट्रेन निकली थी। साजिश को लेकर कुछ अहम जानकारियां भी मिलने की बात है। सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट करने वाले की हाइट करीब पांच फीट है। हालांकि, एजेंसियां फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहीं हैं।

उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक से अहमदाबाद-उदयपुर-असरवा ट्रेन नंबर 19703 और 19704 रोजाना गुजरती है। ट्रेन गुजरने के दौरान ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। धमाके के बाद ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन को डूंगरपुर में ही रोक दिया। ट्रेन में 665 यात्री सफर कर रहे थे।

भास्कर ने मामले में NSG, NIA, IB से जुड़े सूत्रों से बात की। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में ब्लास्ट के 4 संभावित कारण सामने आए।

  • क्या ब्लास्ट आतंकी साजिश का हिस्सा था?
  • क्या ये नक्सली हमला था?
  • क्या माइंस के विरोध में ब्लास्ट हुआ?
  • क्या ये किसी किसी की शरारत थी?

क्या ब्लास्ट आतंकी साजिश का हिस्सा?

आशंका क्यों : फिलहाल पुलिस घटना को आतंकी हमले से भी जोड़कर देख रही है। इसकी वजह है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएफआई पर बैन लगाया था। पीएफआई नेताओं की भी गिरफ्तार की गई थी। हालांकि अभी इस बात के ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

पुलिस की जांच : रेलवे के अधिकारियों ने उदयपुर के झावर माइंस थाने में सुपर पावर 90 डेटोनेटर मिलने पर आतंकी घटना के तहत ही एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में विस्फोट के बाद की पूरी स्थिति के बारे में बताया गया है। ब्रिज पर विस्फोट कर देश की सुरक्षा खतरे में डालने की बात को लिखा गया है। NSG, NIA, IB की टीमें ट्रैक के साथ ही आसपास के गांवों में भी छानबीन कर रही है।

क्या ये नक्सली हमला था?

आशंका क्यों : दक्षिणी राजस्थान में काफी समय से आदिवासी राज्य बनाने की मांग की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि ब्लास्ट में आदिवासी कट्‌टरपंथी का भी हाथ हो सकता है। कई बार विरोध-प्रदर्शन भी किया जा चुका है। राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व मध्यप्रदेश में जनजाति समुदाय से लंबे समय से भील प्रदेश की मांग हो रही थी। चार राज्यों से करीब 42 जिलों काे शामिल कर मांग की जा रही थी। राजस्थान से 28 लाख, गुजरात में 34 लाख, महाराष्ट्र में 18 लाख और मध्यप्रदेश में 46 लाख की जनसंख्या है।

खास तौर पर कहां-कहां से मांग : राजस्थान में भी डूंगरपुर, बांसवाड़ा,उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, राजसमंद, चितौड़गढ़, जालोर, बाड़मेर, पाली से मांग की जा रही है।

ब्लास्ट के बाद से लगातार केंद्र व राज्य की जांच एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एडीजी अशोक राठौर टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे।
ब्लास्ट के बाद से लगातार केंद्र व राज्य की जांच एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एडीजी अशोक राठौर टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

क्या ब्लास्ट का कारण माइंस का विरोध?

उदयपुर में काफी संख्या में माइंस है। कई बार माइंस काे लेकर विरोध हो चुके है। साथ ही माइंस होने के कारण दुकानों पर भी अवैध रूप से डेटोनेटर बेचे जाते हैं। माइंस से ब्लास्टिंग के जरिए पत्थर निकाले जाते हैं। ऐसे में पुलिस सूत्रों का मानना है कि दुकानों से भी डेटोनेटर लेकर विस्फोट किया जा सकता है।

क्या ये किसी की शरारत थी?

रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर का रैपर व बारूद भी पड़ा हुआ मिला था। वहां पर किसी तरह का टाइमर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि किसी ने शरारत करने के लिए डेटोनेटर से ब्लास्ट कर दिया हो।

एक चौंकाने वाला सच ये भी…

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल रहा बम ब्लास्ट का सामान

मामले की इन्वेस्टिगेशन के दौरान चौंकाने वाला सच भास्कर टीम के सामने आया। इंटरनेट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बम बनाने का सामान ऑनलाइन मिल रहा है। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन ऑर्डर पर होम डिलीवरी कर देती है।

इसके लिए पहले ही फोन कर अकाउंट में रुपए जमा करवाने पड़ते हैं। सुपर 90 डेटोनेटर सहित बम ब्लास्ट का पूरा सामान मिल जाता है। सरकार ने पोर्न फिल्म दिखाने वाली वेबसाइट को बैन कर दिया है, लेकिन बम ब्लास्ट का सामान ऑनलाइन आराम से मिल रहा है।

सोमवार को दिनभर जांच में जुटी रहीं टीमें
दिल्ली से NSG की टीम के तीन अधिकारी सोमवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। ट्रैक के आसपास टीम ने छानबीन की। कुछ अहम सबूत भी जुटाए हैं। करीब डेढ़ घंटे तक वहां के गांवों में भी टीम ने पहुंचकर पूछताछ की। ब्लास्ट को लेकर NSG, NIA, IB की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं। टीमों को किसी तरह का टाइमर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं मिला है। किसी तरह का सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *