[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरएमसी जनरल बॉडी की बैठक:8 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त और 2 का सस्पेंड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरएमसी जनरल बॉडी की बैठक:8 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त और 2 का सस्पेंड

आरएमसी जनरल बॉडी की बैठक:8 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त और 2 का सस्पेंड

जयपुर : राजस्थान मेडिकल काउंसिल की जनरल बॉडी की बैठक में पैनल एंड एथिकल कमेटी के सामने 25 प्रकरण रखे गए। जिसमें एनएमसी (दिल्ली) के दिशा-निर्देश अनुसार 8 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया और दो डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया।

निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि डॉ. संजय धनखड़, डॉ. गणपत सिंह, डॉ. मो. साजिद, डॉ. मो. अफजल, डॉ. कृष्णा सोनी, डॉ. बोम्मा रेड्डी हरि कृष्णा, डॉ. जयदीप सिंह एवं डॉ. बलजीत कौर का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया। वहीं, डॉ. अजय अग्रवाल और डॉ. सुमन अग्रवाल का रजिस्ट्रेशन 6 महीने के लिए सस्पेंड किया गया।

उन्होंने बताया कि निर्देशों पर राजस्थान मेडिकल काउंसिल के सभी समस्त रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने एवं चिकित्सकों के क्रेडिट अवार्ड को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सीएमई सिस्टम लागू करने एवं परिषद में पंजीकृत चिकित्सकों का क्यूआर कोड वाले स्मार्ट कार्ड बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

साथ ही पीसीटीएस सॉफ्टवेयर और यू विन पोर्टल पर निजी चिकित्सालय का रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई 2024 तक जो चिकित्सक पॉलिसी के तहत पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराएंगे, उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।

Related Articles