डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन आमंत्रित
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन आमंत्रित
चूरू : राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उद्यमियाें/ युवक-युवतियों को आसान शर्तो एवं कम लागत पर ऋण प्रदान करने के लिए संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि जिला स्तर पर योजना का क्रियान्वयन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत परियोजना लागत की 25 प्रतिशत मार्जिन मनी या 25 लाख रुपए में से जो भी कम हो तथा 25 लाख रुपए तक के ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ रुपए ऋण श्रेणी में 7 प्रतिशत एवं 05 करोड़ से 10 करोड़ रुपए श्रेणी में 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। विनिर्माण हेतु अधिकतम 10 करोड़ रुपए सेवा हेतु अधिकतम 05 करोड़ रुपए एवं व्यापार हेतु अधिकतम 01 करोड़़ रुपए के ऋण का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति के बेरोजगार युवक, युवतियों से योजनान्तर्गत आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।