विकसित राजस्थान युवा मित्र के रूप में बहाली की मांग पर दिया ज्ञापन
विकसित राजस्थान युवा मित्र के रूप में बहाली की मांग पर दिया ज्ञापन

नीमकाथाना : युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा उपखंड अधिकारी को विकसित राजस्थान युवा मित्र के रूप में फिर से बहाली की मांग का ज्ञापन दिया। राजीव गांधी युवा मित्र धीरज सैनी ने बताया कि जयपुर में प्रदेश भर से आए युवा मित्रों ने संघर्ष किया और धरना दिया। 13 दिनों तक आमरण अनशन हुआ। जिसके बाद हुए समझौते के आधार पर युवा मित्रों को विकसित राजस्थान युवा मित्र के रूप में फिर से लगाने की सहमति हुई थी।
ज्ञापन में सरकार से समझौते को लागू कर युवा मित्रों को फिर से लगवाने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में युवा मित्रों पर संघर्ष के दौरान लगाए मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन देने वालों में संजय मीना व धीरज सैनी सहित कई लोग थे।