[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो शातिर बाइक चोर पकड़े:चूरू जिले के रहने वाले है आरोपी, पहले भी चोरी कर चुके है बाइक, मण्डावा पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

दो शातिर बाइक चोर पकड़े:चूरू जिले के रहने वाले है आरोपी, पहले भी चोरी कर चुके है बाइक, मण्डावा पुलिस की कार्रवाई

दो शातिर बाइक चोर पकड़े:चूरू जिले के रहने वाले है आरोपी, पहले भी चोरी कर चुके है बाइक, मण्डावा पुलिस की कार्रवाई

मण्डावा : झुंझुनूं की मण्डावा पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 2 जून को मण्डावा में होटल के पास सो रहे एक युवक की बाइक व फोन चोरी कर लिया था। दोनों शातिर चोर चूरू जिले के रहने वाले है। पूछताछ में आरोपियों ने सीकर जिले के फतेहपुर से भी बाइक चोरी करने की बात कबूली है।

एसएचओ रामपाल मीणा ने बताया कि 2 जून को मण्डावा थाना क्षेत्र के कुहाडू निवासी राहुल पुत्र विक्रमसिंह ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाते हुए बताया की वह घरेलू काम के लिए अपनी बाइक से मण्डावा गया था और वहां पर देरी होने के कारण रात 11 बजे के लगभग झुंझुनूं रोड़ पर होटल पर खाना खाने गया, लेकिन होटल बंद मिली। देरी होने के कारण बाइक को होटल के पास खड़ी करके पास में ही सो गया।

रात 2 बजे के लगभग आंख खुली। उठकर देखा तो बाइक गायब थी। साथ ही जेब में रखा फोन भी गायब था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मण्डावा, फतेहपुर, बिसाऊ, चूरू, रामगढ़, सरदारशहर सहित अन्य जगह के सीसीटीवी चेक किए। उसके आधार पर आरोपियों को लगातार पिछा कर दस्तयाब कर किया। गिरफ्तार आरोपी पप्पू सिंह (20), पुत्र बजरंग सिंह निवासी सोनपालसर तथा संदीप कुमार (21), पुत्र किशनलाल साहरण निवासी रंगाईसर थाना सरदारशहर, चूरू के रहने वाले है। पूछताछ में आरोपियों ने मण्डावा से बाइक चोरी की बात स्वीकार की है। थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने सीकर के फतेहपुर से बाइक चोरी की थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है।

Related Articles