सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सीकर के कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर सीकर के अलग-अलग थानों में कुल 16 मामले दर्ज है।
उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा के अनुसार 4 जून को मोहम्मद शब्बीर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके अंकल खुर्शीद चौहान का मकान वार्ड नंबर 59 में है। जो अपने परिवार के साथ विदेश में रह रहे हैं। इस मकान से चोरी हुई। जहां से आरोपी ने लाखों रुपए के जेवरात,40 हजार रुपए की नगदी चुरा लिए।
पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके आज 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले में आरोपी मोहम्मद जाकिर कच्छावा (35) पुत्र मोहम्मद रफीक कच्छावा निवासी मोहल्ला खोखरान, अंबेडकर सर्किल के पास से उसके घर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी के पैसों से फ्रिज और कूलर भी खरीदा। जिसे भी जब्त कर लिया गया। आरोपी पर पूर्व में सीकर के अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज है। आरोपी सीकर के कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी की गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल संत कुमार, कॉन्स्टेबल विकास,मनोज और मामराज की अहम भूमिका रही।